UP Board Exams: बोर्ड की ओर से संबंधित स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रैक्टिकल परीक्षा कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कुल अंकों का 50 फीसदी नंबर इंटरनल एग्जामनर की ओर से दिया जाएगा. बाकी 50 फीसदी नंबर बाहरी परीक्षक द्वारा दिया जाएगा.
यूपी बोर्ड की शैक्षणिक सत्र 2020-21 की इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें घोषित हो चुकी है. परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले चरण में 10 मंडलों के 39 जिलों में 10,58,617 परीक्षार्थी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा देंगे. बोर्ड ने पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 7,505 परीक्षक नियुक्त किए हैं.
बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध है नियुक्त पत्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए परीक्षकों के नियुक्ति पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यालयों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है. नियुक्ति पत्र को अलग से भी जिलों को भेजा रहा है.
कोविड गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा
बोर्ड की ओर से कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा कराने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 21 जनवरी 2021 को बोर्ड ने तारीख घोषित की थी.
वहीं, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी. पहला चरण 3-12 फरवरी और दूसरा चरण 13-22 फरवरी तक चलेगा. बोर्ड की ओर से संबंधित स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रैक्टिकल परीक्षा कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पहले चरण में इन मंडलों में होगी परीक्षा
पहले चरण में 3-12 फरवरी तक फैजाबाद, बस्ती, देवीपाटन, लखनऊ, आगरा, बरेली, झांसी, सहारनपुर, चित्रकूट व अलीगढ़ मंडल में परीक्षाएं होंगी.
दूसरे चरण में इन मंडलों को किया गया है शामिल
प्रैक्टिकल परीक्षा का दूसरा चरण 13-22 फरवरी तक चलेगा. दूसरे चरण में प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, मिर्जापुर, गोरखपुर, अलीगढ़, वाराणसी व मुरादाबाद मंडल में 12 वीं प्रैक्टिकल परीक्षा होगी.
इतने नंबर की होगी परीक्षा
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कुल अंकों का 50 फीसदी नंबर इंटरनल एग्जामनर की ओर से दिया जाएगा. बाकी 50 फीसदी नंबर बाहरी परीक्षक द्वारा दिया जाएगा. कंपलसरी सब्जेक्ट के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा नैतिक योग खेल एंव शारिरिक शिक्षा स्कूल प्रिंसिपल की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे.