आयोग इस परीक्षा के माध्यम से 6506 पदों पर भर्ती करेगा. जिसमें से 250 ग्रुप बी के राजपत्रित, 3513 ग्रुप बी के अराजपत्रित और 2743 ग्रुप सी के पद हैं.
SSC CGL 2020 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से निकाली गई कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है.
एसएससी पहले ही यह साफ कर चुका है कि अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. इसलिए जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है, वह फौरन आवेदन करें. उम्मीदवारों को ssc.nic.in पर जाकर 31 जनवरी की रात 11:30 तक आवेदन करना है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 2 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 4 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 6 फरवरी, 2021
टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) – 29 मई 2021 से 7 जून 2021
इन पदों पर होगी भर्तियां
इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनरल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी) के पदों पर भर्ती होगी.
आयोग इस परीक्षा के माध्यम से 6506 पदों पर भर्ती करेगा. जिसमें से 250 ग्रुप बी के राजपत्रित, 3513 ग्रुप बी के अराजपत्रित और 2743 ग्रुप सी के पद हैं. बता दें कि सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
-किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-कुछ पदों कि लिए अधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की गई है.
-एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
-पद अनुसार शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा देखने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन फीस
सामान्य व ओबीसी – 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी.