Home शिक्षा IOCL Recruitment: आईओसीएल में नौकरी पाने का शानदार मौका, एक लाख से...

IOCL Recruitment: आईओसीएल में नौकरी पाने का शानदार मौका, एक लाख से ज्यादा है सैलरी

76
0

Sarkari Naukari: आवेदन प्रक्रिया IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocrefrecruit.in पर 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है.

Indian Oil Corporation job recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन आईओसीएल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. पदों की कुल संख्या 16 पदों के लिए निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट – iocrefrecruit.in – पर शुरू की जा चुकी है. आपको बता दें की इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 28 जनवरी, 2021

आवेदन करने की तिथि – 19 फरवरी, 2021

लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – 28 फरवरी, 2021

रिजल्ट जारी होने की तिथि – 9 मार्च , 2021

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल / रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या बी.एससी (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) की डिग्री होनी चाहिए. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए. वहीं एससी और एसटी उम्मीदवार 45% अंकों से उत्तीर्ण होने चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 26 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. साथ ही हर वर्ग के उम्मीदवारों को उनके एक्सपीरियंस के बराबर ही अधिकतम आयु में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कैटेगरी वाइज और पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी.

कुल सैलरी

सैलरी 25,000 से 1,05,000 रुपए तक प्रतिमाह मिलेगी.

ऐसे करें अप्लाई (How to Apply)

– उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocrefrecruit.in पर जाएं.

– होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.

– क्लिक करने के साथ ही आगे के टैब में रिडाइरेक्ट किया जाएगा.

– यहां आपको ‘अप्लाई नाउ’ के बटन पर क्लिक करना होगा.

अप्लाई नाउ करने के बाद आपको इंस्ट्रक्शन अच्छे से पढने हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.

– आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म भी चेक करके उसे सबमिट कर देना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here