केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए जेईई परीक्षा पात्रता में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक की अर्हता से छूट देने का फैसला किया है। पहले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में न्यूनतम 75 प्रतिशत स्कोर करने की आवश्यकता होती थी। इसके बाद ही वे एनआईटी, ट्रिपल आईटी, एसपीए और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में भाग लेने के पात्र होते थे।
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईआईटी जेईई (एडवांस्ड) के लिए किए गए निर्णय और पिछले शैक्षणिक वर्ष के लिए किए गए निर्णय के अनुरूप, कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक पात्रता को समाप्त करने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 07 जनवरी, 2021 को IIT में दाखिले के लिए पात्रता मानदंड और JEE Advanced परीक्षा की तारीखों की घोषणा के वक्त यह छूट देने का ऐलान किया था।