Assam Board Exam 2021: असम बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं की तारीखों की जानकारी दी है। उनकी इस घोषणा के साथ ही हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC ) और हायर सेकंडरी (HS) परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।
दसवीं की परीक्षा 11 मई और बारहवीं की 12 मई से होंगी शुरू
हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानी की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 11 मई से होगा। जबकि, हायर सेकंडरी यानी कि बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 12 मई से आयोजित की जाएंगी। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी।
7 जुलाई से 30 जुलाई तक जारी होगा रिजल्ट
दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई में जारी होगा। दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं का रिजल्ट क्रमशः 7 जुलाई और 30 जुलाई को घोषित किया जाएगा। दसवीं का रिजल्ट 7 जुलाई को जारी होगा। जबकि बारहवीं का 30 जुलाई को। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी। सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो जाएंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जाएगी।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share