Home शिक्षा ECGC PO Notification: ईसीजीसी पीओ भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानें अहम...

ECGC PO Notification: ईसीजीसी पीओ भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानें अहम तिथि, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया समेत खास बातें

95
0

ECGC PO Recruitment 2020 Notification: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (ECGC) ऑफ इंडिया लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए निकली वैकेंसी, 1 जनवरी से करने अप्लाई.

ECGC Probationary Officer Recruitment 2020 Notification Released: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ECGC PO भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स ईसीजीसी में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं वे कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन को 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के मध्य अप्लाई कर सकते हैं.

पदों को संख्या- 59 पद

पदों का विवरण

प्रोबेशनरी ऑफिसर {Probationary Officer}
वेतनमान: 32795-1610(14)-55335-1745(4)-62315

महत्वपूर्ण तारीखें:

1: नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 28 दिसंबर 2020
2: ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि: 1 जनवरी 2021
3: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2021
4: आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 31 जनवरी 2021
5: ऑनलाइन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: मार्च के पहले सप्ताह में
6: ऑनलाइन एग्जाम {सीबीटी}: 14 मार्च 2021
7: ऑनलाइन एग्जाम का रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि- 20 से 31 मार्च 2021
8: इंटरव्यू का संभावित महीना: अप्रैल 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here