कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद पड़े सरकारी और निजी स्कूल कई राज्यों में दोबारा खुलने लगे हैं। हालांकि, कई राज्यों में स्थानीय सरकारों ने अभी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इस पर फैसला नहीं लिया है। जबकि कुछ राज्य नए साल में स्कूल पुन: खोलने की तैयारी में हैं। केंद्र सरकार बहुत पहले ही स्कूल खोलने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड गाइडलाइंस में स्कूल खोले जाने या बंद रखने संबंधी निर्णय लेने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड़ी है।
दरअसल, देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च, 2020 को लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं। इन पाबंदियों में स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश भी दिया गया था।
इसके बाद से कई महीनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रहे लेकिन अब कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है। वहीं कई राज्यों में स्कूल खुल भी चुके हैं। स्कूल दोबारा खोलने के साथ ही अब कुछ विशेष सावधानियां भी बरती जा रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस संबंधी गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है।
इसके बाद से कई महीनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रहे लेकिन अब कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है। वहीं कई राज्यों में स्कूल खुल भी चुके हैं। स्कूल दोबारा खोलने के साथ ही अब कुछ विशेष सावधानियां भी बरती जा रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस संबंधी गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है।
इन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल :
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड और राजस्थान और सिक्किम में स्कूल खुल चुके हैं। हालांकि, इन राज्यों में शुरुआती तौर पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले गए हैं।