पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं एक के बाद एक जून में होंगी। उन्होंने कहा कि पहले दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा होगी और उसके बाद बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। बता दें कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आमतौर पर हर साल फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं।
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ तौर पर कहा है कि फरवरी 2021 तक दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं करना संभव नहीं है। उनका कहना था कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर अगले साल फरवरी के बाद विचार किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का कहना है कि हमने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की सिफारिशों को मानते हुए तारीखों को स्वीकार कर लिया है। माध्यमिक परिषद और एचएसई काउंसिल ने सरकार के सामने जून में बोर्ड परीक्षाओं को कराने का प्रस्ताव रखा था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही बोर्ड परीक्षाएं के शेड्यूल को जारी किया जाएगा।