Sarkari Naukri 2020 Live Updates: गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए सभी मेहनत करते हैं। लेकिन सफलता पाना आसान नहीं होता। नौकरी के लिए मेहनत और सही मौके की तालाश, दोनों ही बेहद जरूरी हैं। ऐसे में लाइव ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कब, कहां और किस समय आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि amarujala.com के नौकरी पेज पर आपको सरकारी विभागों द्वारा जारी किए गए विज्ञापन भी मिल जाएंगे, जिनके माध्यम से आप समय रहते आवेदन कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं आज किन-किन विभागों ने आवेदन मांगे हैं…
IARI में फैलोशिप, हाथ से न निकलने पाए मौका
इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) ने जेआरएफ की पोस्ट के लिए आवेदव आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने बेसिक साइंस या प्रोफेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो तुरंत अप्लाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फैलोशिप के तहत एक फैलो को 24 प्रतिशत एचआरए के साथ-साथ 31000 रुपये मासिक वेतन भी मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
है ये योग्यता तो करें आवेदन, सैलरी 92000 तक
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (OSSSC) में 6000 से भी ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां चल रही हैं। नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 07 दिसंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। इस नौकरी के लिए 21 से 32 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इससे अधिक जानकारी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जिला गाजियाबाद में सरकारी नौकरियां, छूट न जाए मौका
भारत की मिनी नवरत्न कंपनी में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। ट्रेनी इंजीनियर, ट्रेनी ऑफिसर समेत कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो कि 26 दिसंबर, 2020 तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवारों का चयन एक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेेशन पढ़ें और नीचे दिए लिंक से तुरंत आवेदन करें।