Home शिक्षा HP TET 2020: एचपी टीईटी परीक्षा के लिए संशोधित तारीखें जारी, यहां...

HP TET 2020: एचपी टीईटी परीक्षा के लिए संशोधित तारीखें जारी, यहां देखें शेड्यूल

74
0

शिमला,  हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी HP TET 2020 परीक्षा के संशोधित शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hbbose.org है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, अब एचपी टीईटी 2020 परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू होगी और 15 दिसंबर को खत्म होगी। एचपी टीईटी 2020 परीक्षा तय समय के मुताबिक सुबह 10 से 12.30 बजे और दोपहर 2 से 4.30 बजे की दो पालियों में आयोजित होगी।

विषय परीक्षा की तारीख
TGT (आर्ट्स) TET 12 दिसंबर, 2020
TGT (मेडिकल) TET 12 दिसंबर, 2020
पंजाबी TET 13 दिसंबर, 2020
उर्दू TET 13 दिसंबर, 2020
जेबीटी TET 14 दिसंबर, 2020
शास्त्री TET 14 दिसंबर, 2020
TGT (नॉन-मेडिकल) TET 15 दिसंबर, 2020
लेंग्वेज टीचर TET 15 दिसंबर, 2020

आपको बता दें कि बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर कल यानी कि 7 दिसंबर को ही पूरा संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया था। अब आर्ट्स, मेडिकल, पंजाबी, उर्दू, जेबीटी, शास्त्री, नॉन-मेडिकल और एलटी की टीईटी परीक्षाओं का आयोजन 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगा। इससे पहले ये परीक्षाएं 29 नवंबर से लेकर 13 दिसंबर तक होनी थी, लेकिन इनको स्थगित कर दिया गया था। अब इन परीक्षाओं के लिए संशोधित शेड्यूल जारी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here