भोपाल,28-9-2020; लक्षण रहित तथा बिल्कुल कम लक्षण वाले कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के होम आईसोलेशन के दौरान आवश्यक चिकित्सीय संसाधन एवं औषधियां उपलब्ध कराई जाएगी, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिला स्तरीय निगरानी समिति ने डिस्ट्रिक्ट कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर को होम आईसोलेट व्यक्ति की दैनिक निगरानी और आवश्यक औषधियां उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने होम आईसोलेशन के दौरान स्वास्थ्य संचालनालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी होम आईसोलेशन किट आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा सभी कलेक्टर्स एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को लक्षण रहित तथा अतिमंद लक्षण वाले कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए होम आईसोलेशन किट प्रदान करने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। होम आईसोलेशन किट में सर्जिकल मॉस्क, एज़िथ्रोमाइसिन, मल्टीविटामिन, सिट्रीजिन, पैरासिटामाल, रेनीटिडिन, जिंक और विटामिन सी आदि आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां शामिल हैं।