Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा 25 अप्रैल तक

मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा 25 अप्रैल तक

सामग्रियों के परिवहन के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर सेतु।

219
0

रायपुर, 14.04.2020 रू कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मध्य रेलवे द्वारा मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है, उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा खाद्य पदार्थ, दवाईयां और आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया गया था, जिसे 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। रेलवे से मिली जानकारी अुनसार सी.एस.एम.टी और नागपुर, सी.एस.एम.टी- चेन्नई, सी.एस.एम.टी- शालीमार और सी.एस.एम.टी- वाडी के लिए खाद्य पदार्थ, दवाईयां और आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु मालवाहक पार्सल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की गई थी। यह ट्रेन पूर्ण रूप से मालवाहक ट्रेन है, जिसमें यात्रियों के परिवहन की अनुमति नहीं है। रेलवे द्वारा इस व्यवस्था को मध्य रेलवे को जल्द लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ने पार्सल भेजने के लिए पार्सल होल्डर और ई-कामर्स कंपनी जो अपना सामान भेजना चाहते है, उनके लिए रेलवे ने संपर्क नंबर – मुंबई 8828110963, 8828110983 और 7972279217 इसके अतिरिक्त चीफ पार्सल सुपरवायजर के नंबर सीएसएमटी 9730536767, 7400098800, एलटीटी 9967447343, 7666653802 एवं कल्याण 9869142069 जारी किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट नंबर www.cr.indianrailways.gov.in में जाकर परिचालन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सहजता से हो सके तथा इनके ट्रांसपोर्टिंग में किसी भी तरह की दिक्कत न आए, इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे द्वारा देश में रसद आपूर्ति के लिए हेल्पलाईन नम्बर सेतु 8448848477 जारी किया गया है। यह हेल्पलाईन नम्बर सप्ताह के सातों दिन 24 घण्टे क्रियाशील रहेगा। देश मे कहीं भी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन में समान की आपूर्ति के लिए इस हेल्पलाईन नम्बर की मदद ली जा सकती है। यह नम्बर रेलवे की मौजूदा हेल्पलाईन नम्बर 138 के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कोरोना संकट के दौरान सहायता के लिए जारी किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here