Home शिक्षा मानवाधिकार अधिकारों को समझने की जरुरत : गणेशसहाय वर्मा

मानवाधिकार अधिकारों को समझने की जरुरत : गणेशसहाय वर्मा

शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर में मानवाधिकार पर सम्पन्न गोष्ठी

246
0

रायपुर; शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में मानवाधिकार आयोग के पूर्व उपसचिव जी.एस. वर्मा उपस्थित रहे। मानवाधिकार के विषय में विस्तार से बोलते हुए, श्री वर्मा ने कहा कि मानवाधिकार के साथ ही व्यवहारिक पक्ष और कर्तव्यबोध भी होना आवश्यक है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. बीएस छाबड़ा ने कहा कि मानवाधिकार की दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है, यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया गया था, कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मल्लिका सूर द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here