रायपुर(छ.ग.) लोकसभा चुनाव के पूर्व राहुल गाँधी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर उन्होंने किसान आभार सम्मलेन के भाषण में इस आशय से अपने उद्गार कहे कि यदि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आती है,तो देश में न्यूनतम आय गारंटी गरीबों के लिए लागू होगी, ज्ञात हो यू.पी.ए शासनकाल में प्रोफेसर गाय स्टेंडिंग ने इस योजना का सुझाव दिया था, कांग्रेस अध्यक्ष रायपुर में किसान आभार रैली में भाग लेने पहुंचे थे, इस अवसर पर उन्होंने किसानों को कृषि ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र तथा धान के बढ़े हुए समर्थन मूल्य का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से कृषि ऋण माफ करने और धान का समर्थन मूल्य दस दिनों के भीतर बढ़ाने का जो वादा किया था, उसे पूरा करने के लिए मात्र दो घंटे का समय लिया। शपथ ग्रहण के बाद केबिनेट की बैठक कर किसानों को लाभान्वित करने के लिए ये दो निर्णय तत्काल लिए गए। इसके तहत प्रदेश की 16 लाख 56 हजार किसानों का 6100 करोड़ रूपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया गया, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2500 रूपए किया गया। इसी तरह राज्य को सब्जियों, फल और अनाज उत्पादन क्षेत्र में भी भरपूर बढ़ावा दिया जाएगा और यहां खाद्य प्रसंस्करण को व्यापक रूप से बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सांसद पी.एल. पुनिया एवं मोतीलाल वोरा, अनेक मंत्रीगणों और विधायकों ने भी अपनी बात रखी, भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।