दुर्ग(छ.ग.) 03-09 : दुर्ग, छत्तीसगढ़ के ग्राम पाउवारा में 487 हितग्राहियों को संचार क्रांति योजना के अंतर्गत मोबाइल वितरित किये गए, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की महिलाएवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि संचार क्रांति के अंतर्गत आप सभी को मोबाइल दिया जा रहा है, आप सभी इससे जुड़कर सरकार के योजनाओं का लाभ ले साथ ही हमारी सरकार अब डिजिटल इंडिया की ओर आगे बढ़ रही है, आज विज्ञान का युग है, जिसमें आप सभी सरकार के साथ जुड़कर काम करे और सहयोग दें, आप सभी अपने परिजनों से मोबाइल के माध्यम से दुःख-सुख की बात करेंगे, मोबाइल का अच्छे कार्यो में उपयोग करें, मोबाइल पाकर हितग्राहियों के चेहरे उल्लहास से खिले और मंत्री जी को धन्यवाद दिया। कई लोग मोबाइल में फोटो खिंचते नज़र आये और खुशी जाहिर की। ज्ञात हो इस योजना के अंतर्गत 1 सितंबर से 23 सितंबर तक अलग-अलग ग्राम पंचायतों में जाकर मोबाइल फोन का वितरण किया जाएगा, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू के अलावा ललित चंद्राकर, शत्रुघन साहू, निर्मला हिरवानी, वामन साहु, चमकेस्वर, मेष राम, कृष्णा निषाद, सहित समस्त गणमान्य और हितग्राही उपस्थित रहे ।
दुर्ग के ग्राम पाउवारा में 487 हितग्राहियों को संचार क्रांति योजना के तहत मोबाईल वितरित
महिला एंव बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने किया वितरण