Home छत्तीसगढ़ दिव्यांग विद्यालय से इन बच्चों के जीवन में नयी आशाओं का संचार...

दिव्यांग विद्यालय से इन बच्चों के जीवन में नयी आशाओं का संचार होगा : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

दिव्यांग आवासीय विद्यालय "सामर्थ्य" के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

413
0

राजनांदगांव (छ.ग) : दिव्यांग आवासीय विद्यालय “सामर्थ्य” के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चार अगस्त को जिला मुख्यालय राजनांदगांव में किया। उन्होंने 100 सीटों वाले इस विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटा, इसे ऐतिहासिक अवसर बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सुविधाजनक विद्यालय से इन बच्चों के जीवन में नयी आशाओं का संचार होगा, मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए 15 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन की खुशियों के कुछ पल दिव्यांग बच्चों के साथ बिताए, उन्हें अच्छा लगेगा। इस बाधारहित विद्यालय परिसर का निर्माण 4 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से किया गया है। इस विद्यालय के लिए पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद से 3 करोड़ रूपए और समाज कल्याण विभाग ने एक करोड़ रूपए की सहायता की है। विद्यालय में 50 लड़के एवं 50 लड़कियों के रहने की सुविधा है। इसमें 8 डारमिट्री है, जिससे 4 लड़कों एवं 4 लड़कियों के लिए हैं। सामथ्र्य परिसर में 5 वर्कशॉप, स्पीच थैरेपी केन्द्र, हियरिंग थैरेपी, आकुपेशनल थैरेपी तथा फिजियोथैरेपी की भी सुविधा है, विद्यालय में 100 सीटर डायनिंग हॉल सहित कम्प्यूटर लैब एवं एक मनोरंजन कक्ष भी है। इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेश मूणत, सांसद अभिषेक सिंह, महापौर मधुसूदन यादव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, छत्तीसगढराज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा शोभा सोनी, छत्तीसगढ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष नीलू शर्मा, छत्तीसगढ राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष लीलाराम भोजवानी, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पश्चिम क्षेत्र-1 के कार्यपालिक निदेशक व्ही.के. खरे, कलेक्टर भीम सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, दिव्यांग बच्चे और बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here