रायपुर(छ.ग.), 23-5 : बस्तर में अब उजाला हो रहा है, हर गांव, मजरे-टोले और हर घर तक बिजली पहुंचाई जा रही है, अब यहां अंधेरा नहीं रहेगा, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान कांकेर जिले के अंतागढ़ में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए इस आशय से कहा कि बस्तर में रोड कनेक्टिविटी, बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ायी जा रही है, बस्तर अब एयर कनेक्टिविटी से भी जुड़ रहा है, रेल कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जा रही है, भानुप्रतापपुर तक रेल पहुँच चुकी है, वर्ष 2019 के अंत तक अंतागढ़ तक भी रेल पहुँच जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा कि इसके साथ ही साथ इस क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, आई.टी.आई, प्रयास विद्यालय सहित शिक्षा के कई कार्य किए गए हैं और विगत 15 वर्षों में सभी क्षेत्र में लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में पहले भय और आतंक का वातावरण था और पांच बजे के बाद बाजार बंद हो जाया करते थे, किन्तु अब यह स्थिति नहीं है। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना को बहुत बड़ी योजना बताते हुए कहा कि इससे गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा। इसमें गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक की सहायता उपचार के लिए मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत नेट और बस्तर नेट के माध्यम से लगभग 3000 करोड़ रुपए की लागत से इस क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है, सूचना क्रांति योजना में अब 50 लाख स्मार्टफोन निःशुल्क बांटे जाएंगे, जिससे जीवन आसान होगा, मुख्यमंत्री ने अंतागढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दाम्पत्य सूत्र में बंधे 247 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगभग 64 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। आमसभा को लोक सभा सांसद विक्रम उसेण्डी और विधायक भोजराज नाग ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर वन मंत्री एवं कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री महेश गागड़ा, आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, मंतुराम कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बस्तर में अब नहीं रहेगा अंधेरा: डॉ. रमन सिंह
दस हजार 671 हितग्राहियों को वितरित की गई सामग्री तथा सहायता राशि के चेक