Home छत्तीसगढ़ नारायणपुर जिले के विकास के लिए दी 223 करोड़ रूपए से अधिक...

नारायणपुर जिले के विकास के लिए दी 223 करोड़ रूपए से अधिक लागत से विकास कार्यों की सौगात

विकास यात्रा में रायपुर-ओरछा (अबूझमाड़) बस सेवा प्रारंभ करने की घोषणा

479
0

नारायणपुर(छ.ग.)14-5 : प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के नारायणपुर पहुँचने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया, डॉ. सिंह ने इस अवसर पर नारायणपुर जिले के विकास के लिए लगभग 223 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत के 77 विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया, इन कार्यों में से मुख्यमंत्री ने 47 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और लगभग 176 करोड़ के 59 कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के आग्रह पर नारायणपुर में अम्बेडकर पार्क के लिए 50 लाख की स्वीकृति, नारायणपुर जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क मार्ग (3 किलोमीटर) चौड़ीकरण और राजधानी रायपुर से ओरछा (अबूझमाड़) तक बस चलाने की अनुमति प्रदान करने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने नारायणपुर में जिला एवं सत्र न्यायालय शीघ्र शुरू करने का आश्वासन भी दिया, इसके लिए राज्य शासन द्वारा उचित पहल की जाएगी। मुख्यमंत्री ने नारायणपुर में जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें इनमें बालक-बालिकाओं के लिए पांच-पांच सौ सीटों के दो अलग-अलग छात्रावास भवन, इंडोर स्टेडियम, पांच पंचायत भवन, पर्यावरण पार्क, नल-जल योजना के कार्य, पॉलीटेक्निक में नव-निर्मित 50 सीटर कन्या छात्रावास और आवास गृह सहित पुल-पुलिया निर्माण और स्कूल भवन निर्माण के अनेक कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया, उनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 90 करोड़ रूपए की लागत की 175 किलोमीटर लम्बी सड़कंे, नारायणपुर में केन्द्रीय विद्यालय का भवन, विकासखण्ड मुख्यालय ओरछा में लाइवलीहुड कॉलेज भवन, नेलवाड़ा में 33 के.व्ही. क्षमता का विद्युत उपकेन्द्र, आकाबेड़ा और ओरछा में बनने वाला 33/11 क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र, ओरछा तहसील कार्यलय भवन, बालिका छात्रावास, आठ सड़क निर्माण कार्य – बासिंग से बटबेड़ा, कुंदाड़ी से मरदेल, किहकाड़ से कोहकामेटा, हतलानार से गुमियाबेड़ा सड़क तथा पुल-पुलिया निर्माण, सीसी रोड, माड़िया सह-सामुदायिक भवन के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत ढाई हजार श्रमिकों को निःशुल्क साईकिल और 1500 श्रमिकों को औजार किट, 200 सिलाई मशीन और 20 हितग्राहियों को ई-रिक्शा वितरित किए। डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में 800 अबूझमाड़िया परिवारों को रेडियो भी वितरित किए। उन्होंने जिले के 894 किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं में हाईब्रिड, सब्जी मिनी किट, बीज मिनी किट, डीजल पंप और विद्युत पंप , 3 समूहों को ऐग हेचिग मशीन एवं कड़कनाथ चूजा और कोदो-कुटकी प्रोसेसिंग मशीन और सौर सुजला योजना के अंतर्गत 10 किसानों सोलर सिंचाई पंप भी वितरित किए। आयोजित आम सभा में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को तीर-धनुष भेंट कर और पगड़ी पहनाकर उनका आदिवासी परम्परा के अनुसार आत्मीय स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here