Home शिक्षा उन्नमुख के सम्मान समारोह में विद्यार्थी हुए सम्मानित बच्चों ने दी रंगारंग...

उन्नमुख के सम्मान समारोह में विद्यार्थी हुए सम्मानित बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

491
0

रायपुर(छ.ग.), उन्नमुख स्कूल, देवंद्र नगर ने विगत दिनों अपना सम्मान समारोह, सिटी सेंटर रायपुर में आयोजित किया। कार्यक्रम शुभारंभ गायत्री मंत्र और नवकार मंत्र से हुआ, संचालक शालिनी जैन ने कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में कहा कि वर्ष 2009 में स्कूल की शुरुआत हुई और प्रारंभ से ही स्कूल का उदेश्य शिक्षा के साथ संस्कार देने का भी रहा है, नन्हें बच्चों ने अनेक अलग अलग विधाओं में अपनी उत्कृष्टता साबित की है, योग्यता के साथ संस्कार स्कूल का धेय्य रहा है, उन्मुख की यात्रा पिछले वर्षों में हमेशा बच्चों को उड़ान देने की रही है, बच्चों ने ऐबकस, मार्शल आर्ट, कराटे, ड्रामा, ऐंकरिंग, डान्स, भरत नाट्यम,फ़ाइन आर्ट और इंग्लिश में अपनी प्रवीणता दिखाई है।

सिटी सेंटर के साथ इन बच्चों को गौरान्वित करके उन्नमुख उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक क़दम बढ़ा रहा है। विगत वर्षों में इसके अलावा स्कूल के समर कोर्स में घुड़सवारी, योग और जुंबा सहित कुकिंग की क्लास भी संचालित हो रही हैं, स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम, योगा और ध्यान कर उनके फ़ायदे बताये, मार्शल आर्ट की प्रस्तुति से बच्चियों ने अपनी सुरक्षा का मंत्र दिया, कैटवाक में बच्चों और उनके परिवार ने सार्थक विषय जैसे पानी बचाएं, पर्यावरण और भोजन के महत्व पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अथिति प्रसिद्ध समाजसेवी उत्तमचन्द गिडिया, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और रायपुर विधायक श्रीचन्द सुन्दरानी एवं राजमल कोटडिया सहित गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here