Home कृषि जगत कृषि क्षेत्र में छतरी योजना “हरित क्रांति-कृषोन्‍नति” को जारी रखने केंद्रीय मंत्रिमंडल...

कृषि क्षेत्र में छतरी योजना “हरित क्रांति-कृषोन्‍नति” को जारी रखने केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति

431
0
फोटो नेट साभार

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने कृषि क्षेत्र में छतरी योजना “हरित क्रांति-कृषोन्‍नति योजना” को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे अर्थात 2017-18 से 2019-20 तक जारी रखने को अपनी स्‍वीकृति दे दी है, इसमें कुल केंद्रीय हिस्‍सा 33,269.976 करोड़ रूपये का है। छतरी योजना में 11 योजनाएं/मिशन शामिल हैं, इन योजनाओं का उद्देश्‍य समग्र और वैज्ञानिक तरीके से उत्‍पादन और उत्‍पादकता बढ़ाकर तथा उत्‍पाद पर बेहतर लाभ सुनिश्‍चत करके किसानों की आय बढ़ाना है, ये योजनाएं 33,269.976 करोड़ रूपये के व्‍यय के साथ तीन वित्‍तीय वर्षों यानी 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए जारी रहेंगी। छतरी योजनाओं के हिस्‍से के रूप में बागबानी के एकीकृ‍त विकास के लिए मिशन (एम.आई.डी.एच) – 7533.04 करोड़ रूपये के कुल केंद्रीय हिस्‍से के साथ एम.आई.डी.एच का उद्देश्‍य बागबानी उत्‍पादन बढ़ाकर, आहार सुरक्षा में सुधार करके तथा कृषि परिवारों को आय समर्थन देकर बागबानी क्षेत्र के समग्र विकास को प्रोत्‍साहित करना है। तिलहन और तेल पाम पर राष्‍ट्रीय मिशन (एन.एम.ओ.ओ.पी) सहित राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एन.एफ.एस.एम) में कुल केंद्रीय हिस्‍सा 6893.38 करोड़ रूपये का है। इसका उद्देश्य देश के चिन्हित जिलों में उचित तरीके से क्षेत्र विस्‍तार और उत्‍पादकता बढ़ाकर चावल, गेंहू, दालें, मोटे अनाज तथा वाणिज्यिक फसलों का उत्‍पादन बढ़ाना है, यह कार्य व्‍यक्तिगत कृषि स्‍तर पर मिट्टी की उर्वरता तथा उत्‍पादकता बहाल करके और कृषि स्‍तरीय अर्थव्‍यवस्‍था बढ़ाकर किया जाएगा। इसका एक और उद्देश्‍य खाद्य तेलों की उपलब्‍धता को सुदृढ़ बनाना और खाद्य तेलों के आयात को घटाना है। सतत कृषि के लिए राष्‍ट्रीय मिशन (एन.एम.एस.ए) में 3980.82 करोड़ रूपये का कुल केंद्रीय हिस्‍सा है। एन.एम.एस.ए का उद्देश्‍य विशेष कृषि परिस्थितिकी में एकीकृत कृषि, उचित मृदा स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन और संसाधन संरक्षण प्रौद्योगिकी के मेलजोल से सतत कृषि को प्रोत्‍साहित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here