रायपुर(छ.ग.),30-3/ लोक सुराज अभियान के तहत कबीरधाम जिले के खैलटुकरी (जनपद पंचायत-पण्डरिया) में आयोजित समाधान शिविर में केन्द्र सरकार के रूर्बन मिशन के तहत निःशुल्क वाई-फाई सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया, जानकारी के अनुसार रूर्बन मिशन के अंतर्गत गठित कुण्डा क्लस्टर की 18 ग्राम पंचायतों के आश्रित गांवों को इसके जरिए इंटरनेट सेवाओं का निःशुल्क लाभ मिलेगा, इस अवसर पर संसदीय सचिव और पण्डरिया क्षेत्र के विधायक मोतीराम चंद्रवंशी तथा प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अजय सिंह सहित लोक सुराज में बनाए गए खेलटुकरी क्लस्टर की आठ ग्राम पंचायतों-कोदवा-कला, कोलेगांव, खैलटुकरी, कोयलारी-कला, सोमनापुर, सेमरकोना, सैहामालगी और रेहुटा कला के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के खैलटुकरी,जनपद पंचायत-पण्डरिया में रूर्बन मिशन के तहत निःशुल्क वाई-फाई...