रायपुर(छ.ग.)/14-3, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जशपुर जिले के चंदागढ़ गांव की प्राथमिक शाला में बच्चों की शिक्षा के लिए वहां के सरपंच और शिक्षकों द्वारा की जा रही अनूठी पहल की सराहना की है, लोक सूरज अभियान के दौरान डॉ. सिंह को ग्राम खैरखट्टा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान यह जानकारी मिली कि सरपंच, रोशन प्रताप सिंह और स्कूल शिक्षक पांचवीं के बच्चों को शाला समय के बाद निःशुल्क पढ़ाते है, जिसके कारण हर साल यहां के बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय और जवाहर उत्कर्ष योजना में हो रहा है। वर्ष 2016-17 में पांच तथा पिछले वर्ष एक बच्चे का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा देने की इस अनूठी पहल को मुख्यमंत्री ने सराहा है।