Home राष्ट्रीय आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले अफसर समीर वानखेड़े से होगी पूछताछ,...

आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले अफसर समीर वानखेड़े से होगी पूछताछ, CBI ने किया तलब

215
0

बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई (CBI) ने कल गुरुवार को तलब किया है. उनसे भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ होगी. CBI ने अपने मुंबई कार्यालय में बुलाया है. दो साल पहले मुंबई क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के प्रमुख वानखेड़े ने कथित ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि समीर वानखेड़े और अन्य ने कथित तौर पर आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

अधिकारियों ने कहा कि समीर वानखेड़े और अन्य ने कथित तौर पर ड्रग मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. क्रूज ड्रग्‍स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मार कार्रवाई करते हुए आर्यन खान को गिरफ्तार किया था और उन्‍हें 4 सप्‍ताह तक जेल में रहना पड़ा था. इसके बाद मई 2022 में एंटी-ड्रग्स एजेंसी द्वारा ‘पर्याप्त सबूतों की कमी’ के कारण सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था. इससे पहले, एंटी-ड्रग्स एजेंसी द्वारा गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दावा किया था कि वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच में चूक हुई थी. इस मामले के बाद समीर वानखेड़े में थे और उनका पिछले साल मई में करदाता सेवा महानिदेशालय चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया था.

जांच में समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई
2 अक्टूबर 2021 को कोर्डेलिया क्रूज पर हुई छापेमारी के खिलाफ 25 अक्टूबर 2021 को विजिलेंस जांच शुरू हुई थी, जिसमें 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी एवं विजिलेंस एनसीबी के तत्कालीन मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े और मामले में दो अन्य एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह खुफिया अधिकारी आशीष रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. एनसीबी की विजिलेंस टीम ने 11 मई को सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद अगले दिन 12 मई को एफआईआर फाइल की गई थी. विजिलेंस की जांच में पाया गया की संदिग्धों की लिस्ट में शुरुआत में आई नोट में 27 नाम थे, लेकिन टीम ने उन्हें घटाकर 10 कर दिया. क्रूज पर छापेमारी के दौरान कई को बिना कागजी कार्रवाई के जाने दिया दिया. अरबाज नाम के शख्स के जूतों और जिप से नशीला पदार्थ मिला, लेकिन उसे लेकर दस्तावेज नहीं बनाए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here