Home राष्ट्रीय थमने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 3720 नए मामले,...

थमने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 3720 नए मामले, एक्टिव केस का घटना जारी

37
0

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,720 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 20 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 7,698 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आज सुबह 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 40,177 है. कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब 5,31,584 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 4.49 करोड़ (4,49,56,716) लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों का आंकड़ा अब 4,43,84,955 हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को भारत ने 24 घंटे में लगभग 3,325 नए कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए थे. सोमवार को, भारत ने कोरोनो वायरस के 4,282 नए मामले दर्ज किए थे और उससे एक दिन पहले, 5,874 नए कोविड मामले सामने आए थे. इस बीच, अब सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.09 प्रतिशत हैं, जबकि मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोरोना से राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

कोरोना के अन्य वेरिएंट गायब, अब XBB वेरिएंट और उसके 9 सब-वेरिएंट बचे
इधर, कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद इन्साकॉग (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium यानी INSACOG) ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस के अन्य स्वरूप लगभग गायब हो चुके हैं. मौजूदा समय में X.B.B वेरिएंट से जुड़े उप स्वरूप प्रसारित हो रहे हैं. करीब नौ उप स्वरूपों की पुष्टि भी की गई है जो एक्सबीबी परिवार से जुड़े हैं. देश में अब कोरोना वायरस के डेल्टा, अल्फा, गामा या फिर ओमिक्रॉन स्वरूप मरीजों में दिखाई नहीं दे रहे हैं. बीते 10 सप्ताह की स्थिति यह रही कि लगभग सभी मरीजों में X.B.B परिवार के ही उप स्वरूप मिले हैं. इनमें X.B.B.1.16 उप स्वरूप ऐसा है जो 60 फीसदी से ज्यादा मरीजों में देखने को मिल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here