Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें धर्मस्व सचिव ने राजिम कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

धर्मस्व सचिव ने राजिम कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

206
0

राजिम, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने माघ पूर्णिमा 31 जनवरी से आयोजित पन्द्रह दिवसीय राजिम कुंभ कल्प मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में जनता की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए कार्य योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, उन्होंने राजिम के त्रिवेणी संगम पर मुख्य मंच, लक्ष्मण झूला, लोमस ऋषि आश्रम, कुलेश्वर महादेव मंदिर एवं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का अवलोकन किया, इस दौरान अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। श्री बोरा ने संगम पर बने रहे लक्ष्मण झूला को मजबूत एवं आकर्षक बनाने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही निर्माण कार्य को बरसात के पूर्व अर्थात जून-जुलाई2018 तक पूरा करने कहा गया। धर्मस्व सचिव श्री बोरा ने कहा कि धर्म एवं आस्था के प्रतीक राजिम कुंभ में हर साल हजारों श्रद्धालु आते है, इनकी सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां की जाए, उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ के कारण आज छत्तीसगढ़ की विश्वव्यापी पहचान बनी है। राजिम के परम्परागत पून्नी मेले की गरिमा और बढ़ गई है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी राजिम के कुंभ क्षेत्र को व्यापक कार्य योजना बनाकर विकसित किया जायेगा। श्री बोरा ने राजीवलोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव मंदिर व कल्पवास के दर्शन भी किये। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता एच.आर. कुटारे, मुख्य अभियंता जयंत पवार, एस.पी. भगत, अजय श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव सहित लोक निर्माण, संस्कृति,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here