Home राष्ट्रीय सस्‍ता हुआ पेट्रोल…..आपके शहर में कितना है रेट

सस्‍ता हुआ पेट्रोल…..आपके शहर में कितना है रेट

41
0

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चा तेल एक बार फिर 90 डॉलर की ओर बढ़ रहा है. इस बीच मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट (Petrol Diesel Prices) में भी बदलाव दिख रहा. आज NCR के कई शहरों में तेल के दाम नीचे आए हैं, जबकि कुछ जगह इसकी कीमतों में उछाल दिख रहा. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश चारों महानगरों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) पेट्रोल 31 पैसे सस्‍ता होकर 96.69 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल यहां 28 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे सस्‍ता हुआ और 96.23 रुपये लीटर है, जबकि डीजल 33 पैसे गिरकर 89.42 रुपये लीटर हो गया है. लखनऊ में भी आज पेट्रोल 11 पैसे सस्‍ता हुआ जो 96.36 रुपये लीटर हो गया है. डीजल 10 पैसे टूटकर 89.56 रुपये लीटर बिक रहा है. एनसीआर के एक और शहर गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 20 पैसे चढ़ा और 89.96 रुपये लीटर है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में लगातार उछाल जारी है. ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 86.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 80.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.23 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here