मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 128 रुपये मजबूत होकर 57,275 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,147 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 38 रुपये की गिरावट के साथ 67,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 128 रुपये की तेजी के साथ 57,275 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.
विदेशी बाजारों में सोने का भाव मजबूती दर्शाता 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि इस सप्ताह निवेशकों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर होगी.
गोल्ड के लिए ये लेवल रहेंगे अहम
कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, यूएस फेड और अधिकांश यूरोपीय केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में वृद्धि पर थोड़ा नरम रुख रखने के कारण डॉलर की मांग को आकर्षित किया, जिससे अमेरिकी डॉलर की दरों में 10 महीने के निचले स्तर से उछाल आया. इन जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों को $1,860 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिला है. वहीं, घरेलू बाजार में गोल्ड प्राइस 56,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बनाए हुए है और यहां से 57,700 तक उछाल की उम्मीद है.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.