रायपुर, राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित मेट्स यूनिवर्सिटी के परिसर में 24 नवम्बर से 25 नवम्बर तक दो दिवसीय यूथ प्लेसमेंट एक्सपो-2017 का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलेक्स पाल मेनन द्वारा किया गया, इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के निदेशक श्रीमती दीपिका ढांड, उप कुलपति प्रो. बैजू जान, डायरेक्टर जनरल प्रियेश पगारिया, रजिस्टार गोकुल नंदा पंडा तथा विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे, कार्यशाला मंप 10 विभिन्न प्रकार के पदों पर नियुक्ति के लिए लगभग 50 कम्पनियां तथा औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल हो रहे हैं। इनके द्वारा 300 से अधिक छात्र-छात्राओं की भर्ती प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। प्लेसमेंट एक्सपो में मेट्स यूनिवर्सिटी के अलावा विभिन्न कॉलेजों से लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं कैम्पस चयन के लिए शामिल हो रहे हैं।