Home राष्ट्रीय कोहरे का कहर! 5 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें, रेलवे में...

कोहरे का कहर! 5 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें, रेलवे में सफर कर रहे तो चेक करें लिस्‍ट

45
0

भारतीय रेलवे (Indian Railway) को सबसे ज्‍यादा परेशानी सर्दियों में ट्रेन चलाने में होता है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की औसत स्‍पीड काफी कम हो जाती और ज्‍यादातर गाडि़यां लेट चलने लगती हैं. इतना ही नहीं मरम्‍मत आदि कारणों की वजह से दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ता है. आज भी रेलवे ने देशभर में करीब 291 ट्रेनों को कैंसिल किया है.

कोहरे का कहर ऐसा है कि आज कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं. इन ट्रेनों में यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्‍यों को जाने वाले यात्री सफर कर रहे हैं. रेलवे की ओर से उपलब्‍ध कराई सूची में ज्‍यादातर ट्रेनें 2 घंटे से अधिक की दूरी से चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के लेट होने का समय 5 घंटे तक पहुंच गया है.

किन ट्रेनों पर ज्‍यादा असर
भारतीय रेल के अनुसार, 20 दिसंबर मंगलवार को 02563 वाराणसी-नई दिल्‍ली स्‍पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 5 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा 12367 भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला एक्‍सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से करीब 5 घंटे की देरी से चल रही है.

3 घंटे से ज्‍यादा देरी वाली ट्रेनें
रेलवे ने बताया है कि 12553 सहरसा-नई दिल्‍ली वैशाली एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटे देरी से चल रही है, जबकि 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्‍ली राजधानी ट्रेन 3 घंटे की देरी से चल रही है. 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्‍ली संपर्क क्रांति ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से चल रही है. 12559 वाराणसी-नई दिल्‍ली शिवगंगा एक्‍सप्रेस भी आज 4 घंटे की देरी से चल रही है.

इन ट्रेनों के यात्री भी परेशान
इसके अलावा 02569 दरभंगा-नई दिल्‍ली ट्रेन 2.34 घंटे की देरी से जबकि 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्‍ली राजधानी ट्रेन 2 घंटे की देरी से चल रही है. 12313 सियालदह-नई दिल्‍ली राजधानी ट्रेन आज 1.30 घंटे लेट चल रही है, जबकि 12581 बनारस-नई दिल्‍लीसुपरफास्‍ट भी आज 2 घंटे देरी से चल रही है. इसके अलावा 20301 इस्‍लामपुर-नई दिल्‍ली मगध एक्‍सप्रेस आज 2 घंटे की देरी से चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here