रायपुर, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति संचालक मंडल की बैठक हुई। संचालक मंडल की इस बैठक में प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। श्री कश्यप ने पूर्व में हुए संचालक मंडल की बैठक के कार्रवाई विवरण के पालन प्रतिवेदन के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में शिक्षण सत्र 2017-18 से 9 नवीन आदर्श विद्यालय प्रारंभ का अनुमोदन एवं उसमें अध्ययनरत विद्याथियों के आवश्यक व्यय के संबंध में, पी.पी.पी. मोड के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के एकलव्य विद्यालयों के संचालन के संबंध में और विभागीय छात्रावास/आश्रमों के देय शिष्यवृत्ति की दरें एकलव्य विद्यालय में लागू करने के बारे में चर्चा की गई। श्री कश्यप ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के स्वीकृत सेटअप, रिक्त पदों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों का डाटा बेस तैयार करने, एकलव्य वेबसाइट, डिजिटल क्लास रूम, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (पीएमटी/पीईटी, जेईई, एआई ट्रिपल ई) में सम्मिलित/चयनित विद्यार्थियों की जानकारी ली। इस अवसर पर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के विशेष सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले, विभाग के संचालक जी.आर. चुरेन्द्र, श्री दीवान तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के सभी सदस्यगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति...