मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप बिलासा एयरपोर्ट के विकास के लिए वित्त विभाग ने 22 करोड़ रुपये के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस राशि से नाइट लैंडिंग और नेविगेशन का कार्य किया जाएगा।
मालूम हो कि बीते 3 अक्टूबर को बिलासा एयरपोर्ट से इंदौर की हवाई सेवा शुरू हुई थी। यह विमान पहले ही दिन खराब मौसम के कारण बिलासपुर में लैंड नहीं कर पाई थी। इसे रायपुर में उतारा गया था। मौसम की सटीक जानकारी देने वाले उपकरण तथा नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने के कारण अक्सर बिलासपुर से उड़ान भरने और यहां विमानों को उतारने में दिक्कत होती है। उक्त राशि की एक माह के भीतर मंजूरी मिल जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम में की थी। मंगलवार को वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद यह राशि जल्द आ जाएगी और बिलासा हवाईअड्डे पर हवाई सेवा का विस्तार हो सकेगा।