नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 2016 में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की शुरुआत की थी. हाल ही में संगठन ने कम मूल्य के लेनदेन को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए यूपीआई लाइट की शुरुआत की है. यह एक ऑन-डिवाइस वॉलेट सुविधा है. इससे यूजर्स यूपीआई पिन का उपयोग किए बिना रियल टाइम में कम कीमत का लेनदेन कर सकते हैं. हालांकि, रेगुलर यूपीआई पेमेंट करते वक्त पिन की जरूरत अब भी होगी.
फिलहाल, यूपीआई लाइट भीम ऐप समेत सिर्फ आठ बैंकों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिसमें केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक और इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. UPI लाइट का उपयोग करना काफी आसान है. यहां आपको भीम ऐप पर यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.
BHIM ऐप में UPI लाइट कैसे सेट करें?
स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन या आईफोन पर भीम ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
स्टेप 2: ऐप में लॉग इन करें और UPI लेनदेन के लिए एक बैंक अकाउंट ऐड करें.
स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें और UPI लाइट बैनर पर टैप करें.
स्टेप 4: अब एनेबल नाओ बटन पर टैप करें.
स्टेप 5: सभी जानकारी पढ़ें और फिर एनबल नाओ बटन पर टैप करें.
स्टेप 6: अब, आपको अपने UPI लाइट ई-वॉलेट में 2,000 रुपये जोड़ने के लिए कहा जाएगा.
स्टेप 7: उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिससे आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं.
स्टेप 8: UPI लाइट इनेबल बटन पर टैप करें.
स्टेप 9: अपना यूपीआई पिन दर्ज करें. एक बार पैसा ट्रांसफर हो जाने के बाद, आपका UPI लाइट ई-वॉलेट एक्टिव हो जाएगा.