Home छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न।

434
0

रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश के अनुसार प्रदेश में किए जा रहे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (अर्हता तिथि एक जनवरी 2018), ई-आरओनेट एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में चर्चा हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 अक्टूबर 2017 को किया जाएगा। इसके बाद एक माह अर्थात 23 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक दावे-आपत्ति दर्ज करने का समय रहेगा। ग्राम सभाओं / स्थानीय निकायों एवं रेसीडेन्स वेलफेयर सोसायटी आदि की बैठकों में फोटो निर्वाचक नामावलियों के संबंधित भाग /अंश को पढ़ने एवं नामों के सत्यापन के लिए 29 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. के साथ दावे एवं आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान 05 नवम्बर 2017 को चलाया जाएगा। दावे-आपत्तियों का निराकरण 12 दिसंबर 2017 तक किया जाएगा। डाटा बेस में अपडेशन, फोटो मार्जिंग, कन्ट्रोल टेबल का अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी व मुद्रण 30 दिसंबर 2017 तक करने का कार्यक्रम बनाया गया है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को किया जाएगा। बैठक में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के संबंध में अनेक सुझाव दिए। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अंतर्गत कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के एम.के. नंदी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के आर.डी.सी.पी. राव, इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉ. किरणमयी नायक, शिव सिंह ठाकुर, विकास उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी के दीपक महस्के, नरेश गुप्ता तथा बहुजन समाज पार्टी के श्री रामावतार उपस्थित थे। इनके अलावा गैर-मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ के पंजीकृत राजनीतिक दलों में छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी, छत्तीसगढ़ विकास पार्टी, जय छत्तीसगढ़ पार्टी, छत्तीसगढ़ नवनिर्माण सेना, ‘आप’ सबकी अपनी पार्टी, लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी, भारतीय सद्भावना समाज पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड, आजाद जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी, भारतीय दलित कांग्रेस, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी और भारतीय सर्वजन हितेय समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने निर्धारित मुद्दों पर कई सुझाव दिए। बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री जयश्री जैन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.आर.आर. सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here