Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें राजधानी के छत्तीसगढ़ हाट में राज्य स्तरीय बांस-शिल्प मेला शुरू।

राजधानी के छत्तीसगढ़ हाट में राज्य स्तरीय बांस-शिल्प मेला शुरू।

548
0

रायपुर, राजधानी रायपुर में नौ दिनों तक बांस शिल्पियों की काफी चहल-पहल रहेगी। स्थानीय पंडरी इलाके में स्थित छत्तीसगढ़ हाट में नौ दिवसीय बांस शिल्प मेला आज से शुरू हो गया। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा किया गया है। शुभारंभ समारोह में ग्रामोद्योग विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री श्यामलाल धावड़े सहित बड़ी संख्या में बांस शिल्पी और नागरिक उपस्थित थे। यह मेला 15 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में बांस शिल्प परियोजना गरियाबंद, मोहला मानपुर, नारायणपुर सहित जगदलपुर, कोण्डागांव, बिलासपुर, अम्बिकापुर एवं कोरबा जिले के बांस शिल्पियों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। मेले में बांस से निर्मित सोफासेट, पंलग, दीवान, मोड़ा, स्टूल, बुक रेक, पेपर होल्डर, मैग्जिन होल्डर, सीनरी एवं परम्परागत घरेलू उपयोगी और सजावटी समान प्रदर्शनी सह विक्रय के लिए उपलब्ध है। श्रीमती बारिक ने स्टालों का अवलोकन किया और शिल्पियों से चर्चा भी की। मेला सवेरे 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here