Home राष्ट्रीय खराब मौसम में बिगड़ा था विमान का संतुलन, DGCA ने स्पाइसजेट के...

खराब मौसम में बिगड़ा था विमान का संतुलन, DGCA ने स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस किया निलंबित

40
0

विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट के एक विमान के खराब मौसम में गंभीर रूप से हिलने-डुलने और कई यात्रियों के घायल होने की घटना के सिलसिले में विमान के पायलट का लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है.

यह घटना एक मई को हुई थी. विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान पर था. उस समय बताया गया था कि विमान के गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ के संपर्क में आने के कारण उसमें सवार 14 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य घायल हो गए.

स्थिति से निपट सकता था पायलट
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विभिन्न उल्लंघनों की वजह से विमान के प्रमुख पायलट का लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पायलट खराब मौसम की स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकता था. इसके अलावा लाइसेंस निलंबित करने के और भी कई कारक हैं.

इस कार्रवाई पर विमानन कंपनी स्पाइसजेट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इस मामले की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) कर रहा था. डीजीसीए के अनुसार मुंबई-दुर्गापुर की इस उड़ान में दो पायलट और चालक दल के चार अन्य सदस्यों समेत 195 लोग सवार थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here