जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. कुपवाड़ा में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया. यहां पर अब तक कुल चार आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. रविवार को यहां भारी गोलीबारी के बीच दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार दिया गया था. कुपवाड़ा के अलावा कुलगाम और पुलवामा में भी मुठभेड़ हुई. प्रसार भारती के मुताबिक, पिछले 18 घंटों में 3 मुठभेड़ों में 7 आतंकी मारे जा चुके हैं. कुपवाड़ा में लश्कर के 4, कुलगाम में जैश के 2 और पुलवामा में लश्कर का एक आतंकी मारा गया है.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि कुपवाड़ा एनकाउंटर मारे गए दो आतंकियों में शौकत नाम भी शामिल है. मौके से हथियार गोला बारूद के अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. तलाशी अभियान अभी जारी है. इसके अलावा कुलगाम और पुलवामा में भी रविवार से तीन आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि कुपवाड़ा में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है, जिसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था. दूसरा आतंकी भी लश्कर का बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में अभियान शुरू किया था. उसी दौरान बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि तलाशी के दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
दूसरी मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के दामहाल हांजी पुरा इलाके में हुई जहां दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इनमें से एक का संबंध लश्कर से था जबकि दूसरा जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी था. उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि दो आतंकवादियों की पहचान श्रीनगर के हरीस शरीफ (लश्कर) और कुलगाम के जाकिर पद्देर (जैश ए मोहम्मद) के रूप में की गयी है. कुछ आतंकवादी अब भी छिपे हुए हैं और अभियान जारी है.
इसके अलावा, पुलवामा के चटपोरा इलाके में भी पुलिस और सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी मारा गया. उसकी पहचान की जा रही है. तलाशी अभियान जारी है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने रविवार को कहा था कि महिलाओं, बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों, बाहर से आए मजदूरों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को रोक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा और इसमें ज्यादा तेजी लाई जाएगी.