Home राष्ट्रीय रिजर्व बैंक की बैठक के बीच कैसी है सोने की चाल, चेक...

रिजर्व बैंक की बैठक के बीच कैसी है सोने की चाल, चेक करिए लेटेस्ट प्राइस

4
0

सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव चल रहा है. ये कीमती धातु भी एक टाइट रेंज में कारोबार कर रही है. आज स्पॉट गोल्ड 1842.46 डॉलर पर औंस पर ट्रेड कर रहा है. यह 5 डॉलर के रेंज में ट्रेड कर रहा है. हाल में ही गोल्ड ने 1836 डॉलर का निचला स्तर छुआ था जो एक जून का लो था. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा रेट हाइक का असर सोने की कीमतों पर देखने को मिलेगा.

जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों का मानना है कि तीसरी तिमाही में सोने का कारोबार नरम होकर औसतन 1,800 डॉलर प्रति औंस रह सकता है. फेडरल रिजर्व जून और जुलाई में ब्याज दर में आधे अंक की वृद्धि के लिए तैयार है. पिछले हफ्ते की नौकरियों की रिपोर्ट ने यू.एस. केंद्रीय बैंक के और सख्त होने का संकेत है. लिहाजा कीमतों में और तेजी आने की संभावना कम है क्योंकि ऊंची ब्याज दरें सोने को प्रभावित करती हैं.

कीमतों में कमी की संभावना
भारत में भी रिजर्व बैंक की बैठक चल रही है. यहां भी रेट हाइक की पूरी संभावना है. वहीं यूरोपियन सेंट्रल बैंक की अगले हफ्ते बैठक है. यहां भी ब्याज दरों का बढ़ना तय माना जा रहा है. कमोडिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, रेट हाइक सोने के लिए अच्छी नहीं मानी जाती. सोने की कीमतों पर रेट हाइक का निगेटिव असर रहता है. लिहाजा आने वाले समय में सोने की कीमत कूल ऑफ हो सकती हैं.

सर्राफा बाजार में सोना
वहीं कल सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में बीते कारोबारी दिन की तुलना में चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold) की कीमत में 43 रुपये की मामूली तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 850 रुपये की उछाल दर्ज हुई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here