Home राष्ट्रीय संतूर वादक व शिक्षक पंडित भजन सोपोरी का निधन

संतूर वादक व शिक्षक पंडित भजन सोपोरी का निधन

28
0

मनोरंजन जगत को एक और बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Singer KK) के निधन के बाद अब संतूर वादक व शिक्षक पंडित भजन सोपोरी (Pandit Bhajan Sopori Death) का निधन हो गया है. वह 74 साल के थे. उनका जन्म वर्ष 1948 में श्रीनगर में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

सोपोरी ‘सामापा’ (सोपोरी एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड परफार्मिग आर्ट्स) संगीत अकादमी चलाते थे. अकादमी देशभर से आने वाले छात्रों के अलावा जेल के कैदियों के लिए भी पाठ्यक्रम संचालित करता था. साल 2011 में इसे ‘जम्मू एवं कश्मीर डोगरी अवॉर्ड’ दिया गया था. वहीं, सोपोरी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके थे.

पंडित भजन सोपोरी का मानना था कि अगर कला और व्यक्ति एक दूसरे से जुड़ जाते हैं, तो फिर सोचने की प्रक्रिया रचनात्मक बन जाती है और उज्जवल भविष्य के पथ पर अग्रसर करती है. बता दें, अभी थोड़ी देर पहले ही बॉलीवुड सिंगर केके पंचतत्व में विलीन हुए, और अभी पूरा मनोरंजन जगत इस सदमे से उभरा भी नहीं है कि अचानक से पंडित भजन सोपोरी के निधन की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

वहीं, पंडित भजन सोपोरी और केके के निधन से कुछ दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और संतूर वादक शिव कुमार शर्मा का निधन हुआ था. ऐसे में म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए यह एक बाद एक किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here