Home राष्ट्रीय पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना – सरकार से अपेक्षा नहीं करते...

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना – सरकार से अपेक्षा नहीं करते थे लोग, 2014 के बाद बदली सोच

32
0

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो 10 बजे पदाधिकारियों की इस बैठक में शामिल होकर अपने विचार साझा करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमें देश के सामने आने वाली चुनौतियों को पूरा करना है.

पीएम ने वर्चुअल तरीके से किया संबोधित
हालांकि पीएम मोदी खुद जयपुर नहीं गए हैं, उन्होंने इस बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया. बीजेपी पदाधिकारियों की इस बैठक में बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं. नड्डा ने दीप प्रज्वलित कर इस बैठक की शुरुआत की. मंच पर जेपी नड्डा के अलावा सतीश पुनिया भी मौजूद नजर आए. नड्डा ने पीएम मोदी के संबोधन से पहले गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, राजस्थान का नाम गहलोत सरकार के कुशासन के चलते बदनाम हो रहा है. बीजेपी ऐसी सरकारों के काम को उजागर करेगी. राजस्थान में बीजेपी का कमल खिले इसके लिए काम किया जाएगा.

दुनिया को भारत से कई उम्मीदें – पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, इस पार्टी के रूप और स्वरूप को जब हम देखते हैं तो गर्व तो होता ही है, लेकिन इसके निर्माण में खुद को खपाने वाले पार्टी के सभी लोगों को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि, मेरे मन में ये कसक रह जाएगी कि मैं खुद राजस्थान नहीं पहुंच पाया. 21वीं सदी का समय भारत के लिए काफी अहम है. दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है. ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति जनता का विशेष स्नेह दिख रहा है. हमें देश के लोगों की उम्मीदों को पूरी करना है. देश के सामने जो चुनौतियां हैं, हमें देश के लोगों के साथ मिलकर हर चुनौतियों को पार करना है.

बीजेपी ने बदली लोगों की सोच – पीएम
हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा रहा जब लोगों की सोच ऐसी हो गई थी कि बस किसी तरह समय निकल जाए, न सरकार से उनको अपेक्षा थी और न ही सरकार उनके प्रति अपनी कोई जवाबदेही समझती थी, 2014 के बाद भाजपा देश को इस सोच से बाहर निकालकर लाई है. मैं देश के उज्ज्वल भविष्य को भली भांति देख रहा हूं. जब मैं आत्मविश्वास से भरे हुए देश के युवाओं को देखता हूं, कुछ कर गुजरने के हौसले के साथ आगे बढ़ती हुई बहन-बेटियों को देखता हूं तो मेरा आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here