Home राष्ट्रीय महंगे खाद्य वस्तुओं, ईंधन की कीमतों में तेजी के चलते अप्रैल 2022...

महंगे खाद्य वस्तुओं, ईंधन की कीमतों में तेजी के चलते अप्रैल 2022 में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 15 फीसदी के पार

33
0

अप्रैल महीने में महंगाई (Inflation) में फिर से बढ़ोतरी आई है. अप्रैल 2022 महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर ( WPI based Inflation) 15 फीसदी के पार जा पहुंचा है. अप्रैल महीने में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी रहा है जबकि मार्च में 14.55 फीसदी रहा था. फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी रहा था. थोक महंगाई दर का पिछले पांच महीने का ये उच्चतम स्तर है. जनवरी 2022 में महंगाई दर 12.96 फीसदी रही थी. महंगाई दर बीते एक सालों से ज्यादा समय से लगातार दहाई के आंकड़ें में है. मार्च 2021 में थोक आधारित महंगाई दर 7.89 फीसदी पर था.

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबित मार्च 2022 महीने में महंगाई दर की मुख्य वजह पेट्रोलियम नैचुरल गैस, मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल्स की कीमतों में तेजी है जो रूस यूक्रेन युद्ध के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में पड़े व्यवधान से पैदा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here