Home राष्ट्रीय भारत की मिसाइलों की देश और दुनिया में चर्चा, कर सकती हैं...

भारत की मिसाइलों की देश और दुनिया में चर्चा, कर सकती हैं दुश्‍मन को तबाह

5
0

भारत की मिसाइल क्षमता को लेकर देश और दुनिया में चर्चा हो रही है. ये कम दूरी से लेकर दुनिया में कहीं भी तबाही मचाने की क्षमता रखती हैं. भारत ने हर तरह की मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है. इसमें जमीन से हवा, हवा से पानी और पानी के अंदर से निकल कर जमीन या हवा में मारने की क्षमता शामिल है. इनकी गति और हथियार ढोने में भी सक्षम हैं.

भारत की मिसाइल क्षमता को लेकर देश और दुनिया में चर्चा हो रही है. ये कम दूरी से लेकर दुनिया में कहीं भी तबाही मचाने की क्षमता रखती हैं. भारत ने हर तरह की मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है. इसमें जमीन से हवा, हवा से पानी और पानी के अंदर से निकल कर जमीन या हवा में मारने की क्षमता शामिल है. इनकी गति और हथियार ढोने में भी सक्षम हैं.भारतीय सेना की खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि’ के छह वैरिएंट्स मौजूद हैं. इसमें सभी वैरिएंट्स परमाणु हथियार भी ले जा सकते हैं. अग्नि-1 मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है जो 900 से 1200 किमी रेंज की क्षमता रखती है.

अग्नि-पी, अग्नि श्रेणी की मिसाइलों का एडवांस वर्जन है. इसकी मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here