भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की अचानक बढ़ोतरी करने के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक समेत कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. आने वाले दिनों में अन्य बैंक भी इसी राह पर चल सकते हैं. आइए, जानते हैं कि किन बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है.
प्राइवेट सेक्टर के ही बंधन बैंक ने 1 साल से 2 साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.5 फीसदी ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया है. वैसे बंधन बैंक पहले भी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले बैंकों में शामिल रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने 390 दिन और 23 महीने तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रमश: 0.3 फीसदी और 0.35 फीसदी ब्याज बढ़ाने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेट तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया गया था. इस वजह से कोटक बैंक ने भी इस संबंध में तेजी से फैसला लिया है.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी वृद्धि की घोषणा की है. बैंक ने 3 से 5 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दरों को 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. बैंक ने शेष अवधियों पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है.
आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है. इसके तहत 7 दिन से 29 दिनों तक की जमा पर 2.5 फीसदी के बदले 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. अन्य अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गईं हैं.