Transfer Breaking : पांच नए जिलों में OSD की नियुक्ति…अंकिता शर्मा को मिली खैरागढ़ की जिम्मेदारी राजेश कुकरेजा को सारंगढ़, देखें लिस्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में पांच नए जिलों की घोषणा को अब शासन ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने पांच जिलों के लिए ओएसडी (पुलिस) की नियुक्ति कर दी है. आईपीएस अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का ओएसडी बनाया गया है. वहीं आईपीएस राजेश कुकरेजा सारंगढ़-बिलाईगढ़, आईपीएस एमआर अहीरे सक्ती जिला के ओएसडी, टीआर कोशिमा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और आईपीएस येदुवल्ली अक्षय कुमार को मोहला-मानपुर के नए ओएसडी बनाए गए हैं.
बता दें कि बीते साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चार नए जिलों – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती की घोषणा की थी. इसके बाद खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले बनाने की घोषणा की थी. इसे अब अमलीजामा पहनाते हुए ओएसडी की नियुक्ति की गई है.