रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रेलवे भर्ती सेल (RRC) के जरिए इस साल 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 कैटेगरी के 103769 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. यह भर्ती रेलवे की विभिन्न यूनिट्स में होगी. 103769 रिक्त पदों में से 20734 पद सीसीएए (कोर्स कम्प्लीटेड एक्ट अपरेंटिस) के जरिए भरे जाएंगे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1.15 करोड़ से अधिक उम्मीदवरों ने ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन किया था. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 से कई चरणों में आयोजित करने जा रहा है.
नोटिस के अनुसार, सीएए के जरिए भरे जाने वाले 20734 पदों के लिए कोई फिजिकल टेस्ट नहीं होगा. साथ ही एनसीवीटी मार्क्स के लिए वेटेज भी मिलेगा. यह फैसला रेल मंत्रालय द्वारा 26 जनवरी 2022 को गठित कमेटी के दिए गए सुझावों के आधार पर लिया गया है.
मेरिट लिस्ट में मिलेगा वेटेज
लेवल-1 भर्ती के लिए सीबीटी होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनाने में रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को वेटेज दिया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट मिलेगी.