रायपुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, 25 अगस्त से शुरू नेत्रदान पखवाड़ा 08 सितम्बर तक चलेगा, पिछले दो वर्षों में 616 लोगों ने नेत्रदान किया हैं। इसमें वर्ष 2015-16 में 282 और वर्ष 2016-17 में 334 लोगों द्वारा नेत्रदान किया गया। स्वास्थय विभाग के जनहित में किए जा रहे प्रयासों से मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, विगत छह वर्षों में पांच लाख 14 हजार 888 लोगों ने मोतियांबिंद का ऑपरेशन कराया, वर्ष 2011-12 में 88 हजार 969, वर्ष 2012-13 में 64 हजार 306, वर्ष 2013-14 में 83 हजार 926, वर्ष 2014-15 में 76 हजार 50 तथा 2015-16 में एक लाख 9 हजार 910 मोतियाबिंद के आपरेशन किये गये। वर्ष 2016-17 में 1 लाख नौ हजार 627 मोतियाबिंद के नियमित आपरेशन किये गये, इसके अतिरिक्त 11 लाख से अधिक छात्रों का नेत्र परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के 21 जिलों में मोतियाबिंद के आपरेशन नियमित रूप से किये जा रहे हैं। शेष छह जिले सुकमा, बलरामपुर, बीजापुर, सूरजपुर, बालोद तथा मुंगेली में नेत्र सहायक के माध्यम से ऑंखों की स्क्रीनिंग किया जा रहा है। ऑखों में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर नजदीक के जिलों में रिफर भी किया जा रहा है। मोतियाबिंद के लक्षणों में मोतियाबिंद बढ़ती उम्र के साथ आने वाली स्वाभाविक बीमारी है। देष में कुल दृष्टिहीनता का 62 प्रतिशत भाग मोतियाबिंद के कारण ही होता है। मोतियाबिंद होने पर प्रारंभिक अवस्था में दूर कि वस्तुये धुंधली दिखाई देने लगती है। धीमे-धीमे दृष्टि कमजोर होती जाती है, ऐसे लक्षण महसूस होने पर नेत्र विशेषज्ञ से मिलकर सलाह लेना चाहिए। चिकित्सकों ने बताया की मोतियाबिंद अथवा इसकी शल्य क्रिया से भयभीत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी शल्य क्रिया अत्यंत सफल होती है और दृष्टि पुनःस्थापित हो जाता है।