Home शिक्षा CBSE Board Exams 2022: इन विषयों में मिल सकते हैं पूरे नंबर,...

CBSE Board Exams 2022: इन विषयों में मिल सकते हैं पूरे नंबर, अपनी तरफ से परफेक्ट रखें तैयारी

27
0

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2 टर्म में हो रही है. सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड इस साल नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 2 टर्म में परीक्षाएं आयोजित करवा रहे हैं. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 26 मई 2022 तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 तक (CBSE Board Exam Schedule).

सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को अपने सिलेबस के बेस्ट स्कोरिंग विषयों की जानकारी जरूर होनी चाहिए. इससे उन्हें बोर्ड परीक्षा में बेहतर मार्क्स हासिल करने में काफी मदद मिलेगी. अगर आप सीबीएसई टर्म 2 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो जानिए उन विषयों की लिस्ट, जिनमें आप फुल मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.

फुल मार्क्स दिलाएंगे ये विषय
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, कॉमर्स, कंप्यूटर जैसे कई अन्य विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेनी चाहिए. इनमें अक्सर टू द पॉइंट जवाब देना होता है, जिसमें गलती की गुंजाइश कम होती है. अगर आप फॉर्मूले आदि अच्छी तरह से जानते हैं तो इन विषयों में पूरे 100 मार्क्स भी स्कोर कर सकते हैं.

सॉल्व करें सीबीएसई मॉडल पेपर
सीबीएसई बोर्ड या अन्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को मॉडल पेपर सॉल्व करने पर फोकस करना चाहिए. मॉडल पेपर के जरिए न सिर्फ एग्जाम पैटर्न बेहतर तरीके से समझ में आ जाता है, बल्कि टाइम मैनेजमेंट की कला भी आ जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here