छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा की तारीख तय हो गई है. इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके अनुसार 16 अप्रैल से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
16 अप्रैल से ऑनलाइन होंगे एग्जाम
पहले 16 अप्रैल से ही यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं ऑफलाइन होनी थी. हालांकि उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक परीक्षा ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराई जा रही हैं. शुक्रवार को विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति के बैठक में नई तारीखों को एलान कर दिया गया है. लाखों छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया गाया है.
कैसे होगा ऑनलाइन एग्जाम
कोरोना के चलाते पिछले 2 साल से विश्विद्यालय में परीक्षा ऑनलाइन ही हो रही है. पिछले साल ही की तरह इस बार भी एग्जाम के 3 दिन पहले तक छात्रों को उत्तर पुस्तिका बांटी जाएगी. छात्र उत्तर पुस्तिका 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी और कॉलेज में जाकर प्राप्त कर सकते है. वहीं प्रश्न पत्र 16 अप्रैल से तय विषय के अनुसार दिया जाएगा लेकिन प्रश्न पत्र एग्जाम के पहले सुबह 8 बजे छात्रों को रिजस्टर ईमेल आईडी, व्हाट्सएप नंबर पर भेजें जाएंगे. जिससे छात्रों के पास प्रश्न हल करने के लिए दोपहर 3 बजे तक यानी 7 घंटे का समय रहेगा.
एनएसयूआई के मांग पर हो रहे ऑनलाइन एग्जाम
एक सप्ताह पहले कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एग्जाम के लिए हंगामा किया था. छात्रों की मांग थी ऑनलाइन पढ़ाई हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन होना चाहिए. इसी मांग के साथ एनएसयूआई ने सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराने के आदेश जारी कर दिए.