Home शिक्षा CBSE Term 2 Exam: जून तक चल सकती है CBSE टर्म 2...

CBSE Term 2 Exam: जून तक चल सकती है CBSE टर्म 2 परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

25
0

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने इस सत्र से एग्जाम पैटर्न बदल दिया है. इस बार परीक्षाएं 2 टर्म में और 2 अलग-अलग पैटर्न (CBSE Board Exam Pattern) पर आयोजित की जा रही हैं. सीबीएसई बोर्ड ने नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) को अपनाते हुए यह फैसला लिया है. इसके तहत सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थी और सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा (CBSE Term 2 Exam) अप्रैल में होगी.

इन दिनों सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के छात्र सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) और सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट (CBSE Term 2 Exam Date Sheet) के घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड ने दोनों के ही संबंध में कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में रिजल्ट और डेटशीट पर कोई अपडेट जरूर आ जाएगा.

15 मार्च को आ सकती है डेटशीट
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट (CBSE Term 2 Exam Date Sheet) 15 मार्च 2022 को जारी की जा सकती है. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड पर नजर डालें तो सीबीएसई बोर्ड अपनी परीक्षा से 45 दिन पहले डेटशीट जारी करता है. इतना तो तय है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और 15 जून तक चल सकती है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल 15 मार्च 2022 को जारी कर दिया जाएगा.

अप्रैल तक चलेंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) से संबद्ध विभिन्न स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Board Practical Exams) शुरू की जा चुकी हैं. ये परीक्षाएं 2 मार्च 2022 से शुरू हुई थीं और 30 अप्रैल तक हर हाल में इन्हें खत्म करवाना होगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (CBSE Board Results) 15 जुलाई 2022 को जारी किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here