रायपुर, भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह भारत माता के लिए गर्व का विषय है कि इस पुण्य भूमि पर 120 करोड़ देश वासियों की जीवन दशा को उन्नत बनाने के लिए प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जैसा सपूत मिला है। कौशिक ने कहा कि एक सामान्य राजनेता वोटों के नफा – नुकसान के आधार पर राजनैतिक चाले चलता है किन्तु आजादी के बाद देश एक ऐसे प्रधानमंत्री को देख रहा है जो समाज के हर वर्ग की चिंता करता है। प्रधानमंत्री बनते साथ महिलाओं के उत्थान के लिए बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान इसकी शुरूआत थी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए धर्म की गलत व्याख्या करते हुए दशको से हमारी मुस्लिम बहनों के साथ तीन तलाक के नाम पर अमानवीय व्यवहार किया जाता रहा है। इसके खिलाफ कुछ मुस्लिम महिलाएं सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखनें गई। सुप्रीम कोर्ट ने जब सरकार से उसका पक्ष पूछा तो नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पूरी निर्भीकता से इस कुप्रथा के विरोध में मत देते हुए इसे अमानवीय ठहराया। सुप्रीम कोर्ट की पाँच जजों की बेंच ने तीन तलाक प्रथा को अवैधानिक घोषित कर दिया। कौशिक ने कहा कि यह बताने के लिए पर्याप्त है कि भाजपा धर्म और जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव नही करती है और उसका विश्वास सबका साथ सबका विकास में है।