Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में महिला बाल विकास मंत्री एवं संस्कृति मंत्री...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में महिला बाल विकास मंत्री एवं संस्कृति मंत्री हुए शामिल

24
0

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज राजिम मांघी पुन्नी मेला में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्री राजीव लोचन और श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

गौरतलब है कि राजिम माघी पुन्नी मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मुख्य मंच पर प्रतिदिन राज्य स्तरीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही है, वहीं श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास बने डोम में स्थानीय लोक कलाकारों को भी अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिल रहा है। इस दौरान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास बने डोम में धमतरी जिला के ग्राम शुक्लाभाठा से पहुंची कलाकार श्रीमती गंगाबाई मानिकपुरी के पंडवानी प्रस्तुति का आनंद लिया। श्रीमती मानिकपुरी ने पारंपरिक कला पंडवानी की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति के लिए मंत्री द्वय द्वारा पांच-पांच हजार रूपए का नगद सम्मान राशि श्रीमती मानिकपुरी को प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती अनिता-योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here